रिंग रोड भाटिया पेट्रोल पंप के सामने तलवार लेकर लोगो को धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपी के खिलाफ़ पूर्व में भी दर्ज़ है कई आपराधिक मामले

रिंग रोड भाटिया पेट्रोल पंप के सामने तलवार लेकर लोगो को धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपी के खिलाफ़ पूर्व में भी दर्ज़ है कई आपराधिक मामले

बिलासपुर। आदर्श आचार संहिता के मददेनजर बिलासपुर जिले के सभी थाना क्षेत्रों के सभी गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों तथा असामाजिक तत्वों को तलब कर आदर्श आचार संहिता के नियम एवं शर्तों के बारे में बताने तथा थाना क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गये हैं। दिशा निर्देश के पालन में थाना सिविल लाईन के स्टाप द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मददेनजर पेट्रोलिंग के दौरान आदतन बदमाश निलेश कुमार पिता माता प्रसाद जयसवाल उम्र 40 वर्ष निवासी मिनीबस्ती जरहभाठा जिला बिलासपुर के द्वारा भाटिया पेट्रोल पंप रिंग रोड नंबर 02 के सामने एक तलवार लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। सूचना पर थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य को मिलने पर तत्काल  प्रधान आरक्षक नवीन कुमार, आरक्षक सत्येंद्र सिंह, अनूप नेताम को मौके पर भेजकर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। जिसके कब्जे से एक तलवार जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट