एनएसयूआई के छात्र नेताओं पर FIR, पंचपेड़ी गर्ल्स हॉस्टल में चक्काजाम, धरना प्रदर्शन का मामला

एनएसयूआई के छात्र नेताओं पर FIR, पंचपेड़ी गर्ल्स हॉस्टल में चक्काजाम, धरना प्रदर्शन का मामला

बिलासपुर। पचपेड़ी में कन्या छात्रावास की बालिकाएं अपनी समस्याओं को लेकर कल धरने पर बैठ गई थी। छात्राओं ने हॉस्टल अधीक्षक पर मनमानी का आरोप लगाया था इसके बाद हॉस्टल अधीक्षक को हटा दिया गया।अब इस मामले में पंचपेड़ी पुलिस ने एनएसयूआई के छात्रों पर चक्काजाम करने एवं शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की धाराओं में अपराध दर्ज किया है। पंचपेड़ी थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया  
कल दिनांक 09/09/24 को थाना पचपेड़ी अंतर्गत कन्या छात्रावास पचपेड़ी की बालिकाओं की समस्या के संबंध में शासकीय अधिकारियों द्वारा उनसे छात्रावास के भीतर बैठकर बातचीत की जा रही थी इसी दौरान एनएसयूआई के छात्रों  द्वारा कन्या छात्रावास के परिसर में घुसकर बालिकाओं को चक्काजाम करने के लिए उकसाया जा रहा था। साथ ही उनको आंदोलन करने के लिए बोला जा रहा था,और भीड़ लाने की बात की जा रही थी। शासकीय कार्यालय का घेराव करने की योजना बनाई जा रही थी,जबकि कई छात्राओ द्वारा लगातार मना करने के बाद भी छात्र नेताओं द्वारा लगातार उन्हे उकसाया जा रहा था। कन्या छात्रावास में इस प्रकार बिना अनुमति के प्रवेश करने से किसी प्रकार की अप्रिय घटना भी घटित होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता था।इस प्रकार छात्र नेताओं के उक्त कृत्य से बिना अनुमति कन्या छात्रावास परिसर में प्रवेश कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई जा रही थी।इस घटना से प्रार्थियों की रिपोर्ट पर थाना पचपेड़ी में संबंधितों के विरुद्ध चक्काजाम करने एवं शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने संबंधी दो अलग अलग एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट