तीन शिक्षक निलंबित,तालाब में डूबने से दो स्कूली छात्रों की मौत का मामला, जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाई

तीन शिक्षक निलंबित,तालाब में डूबने से दो स्कूली छात्रों की मौत का मामला, जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाई

बिलासपुर। स्कूल से लंच टाइम पर नहाने निकले दो स्कूली बच्चों  की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। स्कूली बच्चों की मौत को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय समय में शाला परिसर में छात्र के तालाब जाने पर मस्तूरी ब्लाक के शासकीय प्राथमिक स्कूल बाजारपारा दर्राभाठा स्कूल के तीन शिक्षकों को गंभीर लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस बाबत आदेश जारी किया है, शिक्षकों को उनके कर्तव्यों के प्रति गैर जिम्मेदारी को यह मामला प्रदर्शित करता है जो सिविल सेवा आचरण के नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत है। इस कारण संतोष भोई,सहायक शिक्षक (एल बी), कंचन नवरंग, सहायक शिक्षक (एलबी), धनेश्वरी प्रधान, प्रभारी प्रधान पाठक तीनो शासकीय प्राथमिक स्कूल बाजारपारा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।मालूम हो कि कल ग्राम दर्राभाटा शासकीय प्राथमिक शाला में कक्षा दूसरी के छात्र वंश पिता दिलीप भट्ट (उम्र 8 वर्ष) और समीर पटेल पिता रामकुमार पटेल (8 वर्ष) के तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। स्कूल में लंच के समय दोनों बच्चे अपने साथियों के साथ स्कूल के ही पास में स्थित पथरी तालाब में नहाने चले गए थे चारों बच्चे नहाने के लिए पानी में उतरे कुछ देर तैरने के बाद इनमें से दो बच्चे वापस स्कूल लौट आए वही वंश भट्ट और समीर पटेल स्कूल वापस नहीं पहुंचे।छुट्टी के बाद देर शाम तक दोनों बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजन परेशान होकर पता तलाश शुरू की, इधर-उधर जानकारी जुटाने के बाद रात करीब 9:00 बजे लोगों ने तालाब में उतरकर खोजबीन शुरू की करीब घंटे भर की मस्कत के बाद दोनों बच्चों का शव पानी के अंदर से मिला इसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर आगे की जांच की गई। वहीं इस मामले में स्कूल के शिक्षको के प्रति गंभीर लापरवाही के आरोप में जिला शिक्षा अधिकारी ने तीनों को निलंबित कर दिया है।

ब्यूरो रिपोर्ट