आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती के लिए दावा आपत्ति 11सितम्बर से

आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती के लिए दावा आपत्ति 11सितम्बर से


बिलासपुर। सीडीपीओ बिल्हा के अंतर्गत ग्रामों में रिक्त 6 आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत प्रकाशित सूची पर 11 सितंबर से दावा आपत्ति आमंत्रित किए गए हैं, जो कि 20 सितंबर तक लिए जाएंगे। विभाग की परियोजना अधिकारी ने बताया कि बिल्हा स्थित परियोजना कार्यालय में उक्त तिथि तक दावा/आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम धौरांभांठा 3, मुढ़ीपार 1, डोंढकी, ऐंठुल कांपा, झाल 1तथा मोहतरा 1 आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। आवेदन पत्रों की परीक्षण के आधार पर अनंतिम मूल्यांकन पत्रक तैयार किए गए हैं। यदि किसी व्यक्ति की आठवीं की मार्कशीट में ग्रेड दी गई है तो वे उसका पूर्णांक और प्राप्तांक इस दौरान प्रस्तुत कर सकते हैं। जनपद पंचायत बिल्हा एवं सीडीपीओ कार्यालय की सूचना पटल पर उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित कर दी गई है।