सकरी तहसीलदार को हटाने अधिवक्ताओं खोला मोर्चा

सकरी तहसीलदार को हटाने अधिवक्ताओं खोला मोर्चा

बिलासपुर। सकरी तहसील में अधिवक्ताओं एवं तहसीलदार का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, विवाद से तहसील कार्यालय में कम लेकर आने वाले किसान पक्षकार परेशान हो रहे हैं।आपको बता दें बीते दिनों सकरी तहसीलदार शिल्पा भगत की कार्यप्रणाली को लेकर अधिवक्ता संघ ने मोर्चा खोलते हुए धरने पर बैठ गए थे। हफ्ते भर बाद आज अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीयो ने तहसील कार्यालय परिसर के बाहर प्रदर्शन किया। तहसीलदार की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की बात कही।अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हरीश तिवारी ने बताया सकरी तहसील में अधिवक्ताओ  को पिछले चार महीने से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसका मुख्य कारण वहां पर नव पदस्थ तहसीलदार शिल्पा भगत का अधिवक्ताओ से दु‌र्व्यवहार औऱ अपने कार्य के प्रति अनियमितता एवं ढुलमुल रवैया का आरोप लगाया।अधिवक्तागण नवीन तहसील प्रांगण सकरी में विधि  संबधित कार्य करते हैं। नवीन तहसील सकरी में अभी अधिवक्ताओ के बैठने की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण वर्तमान में सकरी तहसील कार्यालय की रिक्त कक्ष में बैठकर अपना विधि का कार्य सुचारू रूप से संचालन कर रहे थे।जिसे सकरी तहसीलदार शिल्पा भगत के द्वारा हटवा दिया गया है बैठने की और असुविधा के चलते तहसीलदार के कार्यप्रणाली को लेकर अधिवक्ता संघ ने जमकर नाराजगी जाहिर की। 
अधिवक्ताओ ने शिकायत करते हुए मिडिया को बताया कि तहसीलदार भगत ने सकरी तहसील में पदस्थ रहते हुए कई विवादों से जुड़ी रही है। उनके द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार और राजनीतिक पक्षपातका का आरोप लगाया है।इस मामले में तहसीलदार शिल्पा भगत का कहना है की अधिवक्ताओ को भवन दीया गया हैं हमारे पास निर्वाचन और न्यायालय के लिए कक्ष नही हैं काम में पक्षपात जैसी कोई बात नही है।

ब्यूरो रिपोर्ट