*Bjp के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठक, जशपुर में रोड शो

*Bjp के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठक, जशपुर में रोड शो

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को जशपुर में रोड शो करेंगे एवं बिलासपुर जिले में बैठक लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जयपुर जिले में चुनावी सभा और रोड शो के बाद बिलासपुर आएंगे यह देर शाम संभाग के सभी विधानसभा प्रभारी, चुनाव संचालक,चुनाव प्रभारी, व सदस्यों की बैठक लेंगे। बिलासपुर में बैठक के बाद वे  राष्ट्रीय विश्राम भी यही करेंगे और दूसरे दिन सुबह मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।बिलासपुर में उनके आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता व पार्टी के पदाधिकारी तैयारी में जुड़ गए हैं। उक्त जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा ने दी।