*प्रदेश में तहसीलदारों को मिलेगी सुरक्षा,बीते दिनों कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने विभिन्न मांगो को लेकर सौंपा था ज्ञापन*

*प्रदेश में तहसीलदारों को मिलेगी सुरक्षा,बीते दिनों कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने विभिन्न मांगो को लेकर सौंपा था ज्ञापन*

रायपुर।प्रदेश के तहसीलदारों को  पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी,जिसके लिए अब विभाग ने आदेश जारी किया है,आपको बता दे बीते दिनों तहसीलदार व नायब तहसीलदारों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी, छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था और हड़ताल में जाने की चेतावनी दी थी,जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने ज्ञापन सौंपा था,तहसीलदारो की मांग पर संज्ञान लेते हुए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सचिव द्वारा सभी जिलों के  कलेक्टरों को तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को सुरक्षा उपलब्ध कराने को कहा गया है। इसके अलावा उनके मूल कार्य के विरुद्ध भू अभिलेख शाखा में संलग्नीकरण नहीं किए जाने तथा अधीक्षक, सहायक अधीक्षको को तहसीलदार, नायब तहसीलदार का कार्य नहीं दिए जाने के निर्देश  जारी किए हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट