गांधी जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ जनहितकरी कल्याण समिति रायपुर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

गांधी जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ जनहितकरी कल्याण समिति रायपुर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

गांधी जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ जनहितकरी कल्याण समिति रायपुर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सत्यनारायण शर्मा  जी विधायक रायपुर ग्रामीण के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ उक्त कार्यक्रम में (अध्यक्षता) पीके निषाद  तथा विशेष अतिथि श्री टेशुनंदकिशोर साहू दिलेश्वरी अन्नुसाहू  गोदावरी गज्जू साहू किरण वर्मा रुकुमलाल   राजेश मिश्रा चांदअहमद लल्लासिंह राजपूत डी के वर्मा वर्मा माधव यादव  सुखी दास उपस्थित थे  उक्त कार्यक्रम में लगभग 500 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया समिति के सभी मेडिकल स्टाफ एवं डॉक्टर का सम्मान किया गया