लाल खदान का हिस्ट्रीशीटर रंजन गर्ग गिरफ़्तार, आरक्षक को पिस्तौल तानकर धमका रहा था, तोरवा पुलिस ने की कार्रवाई
बिलासपुर। बिलासपुर के चर्चित हिस्ट्रीशीटर रंजन गर्ग को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दिवाली त्योहार के एक दिन पहले तोरवा क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर रंजन गर्ग ने एक आरक्षक पर पिस्तौल तानकर डरा धमका रहा था, मामले में तोरवा पुलिस उसकी सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही थी, इसके बाद हिस्ट्रीशीटर को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में उसे चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। आपको बता दें कि
जीपीएम जिले में पदस्थ आरक्षक रवि शर्मा ने तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराया था कि बुधवार को वह अपने साथी को छोड़ने गौरेला से बिलासपुर आया था इस दौरान वह अपने दोस्त का देवरीखुर्द चौक के पास कार खड़ी करके इंतजार कर रहा था, तभी वहां शराब के नशे में हिस्ट्रीशीटर रंजन गर्ग वहां पहुंचा,इस दौरान उसने आरक्षक को देखकर तू यहां क्या कर रहा है कह कर पिस्तौल तान दी, आरक्षक किसी तरह वहां से निकला और तोरवा थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। घटना के बाद तोरवा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर रंजन गर्ग की तलाश शुरू की पुलिस उसके घर भी पहुंची जहां वह फरार था कुछ ठिकानों में दबिश देने के बाद देवरीखुर्द के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मिला जहां उसकी तलाशी लेने पर एक बटन दार चाकू बरामद किया गया, उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसके साथ ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने के आदेश दिए।आपको बता दें रंजनगर्ग लाल खदान का हिस्ट्रीशीटर है जो हत्या के केस में जेल में बंद था जो अभी फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर बाहर आया था,और फिर से क्षेत्र में आतंक फैला रहा था जिस पर एक्शन लेते हुए बिलासपुर पुलिस ने कार्रवाई की है।
ब्यूरो रिपोर्ट