हाथ में तलवार लेकर लोगो को डराने धमकाने वाले आरोपी को सकरी पुलिस ने किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
बिलासपुर। सकरी पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम काठाकोनी निवास ईश्वर यादव अपने कब्जे में धारदार तलवार को रखकर काठाकोनी बाजार के पास घुम रहा है,जो किसी भी किस्म का अपराध घटित कर सकता है। सुचना पर आरोपी को ग्राम काठाकोनी बाजार के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी अपने कब्जे से धारदार तलवार रखा हुआ था। पुलिस द्वारा धारदार हथियार जप्त कर धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक नुवास तिग्गा, आरक्षक संजय बंजारे, कलेश्वर यादव, पवन सिंह ठाकुर, रूपेश कौशिक का विशेष भूमिका रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट