कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक संपन्न
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट की उपस्थिति में अगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, संयुक्त सचिव एवं सह प्रभारी विजय जांगिड़, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, पूर्व मंत्री मो. अकबर, पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, पूर्व मंत्री एवं विधायक अनिला भेड़िया, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री गुरू रूद्र कुमार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व कार्य.प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ला, एआईसीसी सचिव विकास उपाध्याय, एआईसीसी सचिव राजेश तिवारी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय, सेवादल प्रदेश अध्यक्ष अरुण ताम्रकार उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट