*सकरी में रुद्राभिषेक महोत्सव में सैकड़ों शिव भक्तों ने बनाए पार्थिव शिवलिंग, किया हवन*

*सकरी में रुद्राभिषेक महोत्सव में सैकड़ों शिव भक्तों ने बनाए पार्थिव शिवलिंग, किया हवन*

बिलासपुर।- नगर में सावन के महीने में धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। सकरी नगर के ब्राह्मण पारा में भव्य नौ दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं भगवान महाकाल के महारुद्राभिषेक महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के महिला पुरुष सम्मलित हुए। कार्यक्रम 24 जुलाई से 1अगस्त तक आयोजित किया गया। शिवपूजन प्रातः 07 बजे से 09 बजे तक किया जाता हैं।


कार्यक्रम का प्रारम्भ 24 जुलाई को महारुद्रअभिषेक (गंगाजल से) श्रावण शु.प. 6 सोमवार, 25 जुलाई को (दूध से), 26 जुलाई को (दही से), 27 जुलाई (घी से), 28 जुलाई (मधुरस से), 29 जुलाई (शक्कर से), 30 जुलाई (पंचामृत से) एवं आज 31 जुलाई को शिवपूजन, महारूद्राभिषेक (विल्व पत्र से) श्रावण शु. प.13 सोमवार को हुआ। शिवलिंग निर्माण प्रतिदिन शाम 05 बजे से 08 बजे रात्रि तक किया गया। 1अगस्त को हवन, तर्पण, सहस्रधारा, पूर्णाहुति का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालओं ने हवन में सम्मलित होंगे। कार्यक्रम का समापन 1 अगस्त को ही किया जाएगा। समापन के दिन महा प्रसाद का वितरण होगा एवं भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमे स्थानीय एवं क्षेत्रीय जनमानस से महाप्रसाद ग्रहण कर भण्डारे में सम्मलित होने का आग्रह किया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट