जिला पंचायत की बैठक से नदारद 9अधिकारियो को शोकाज नोटिस जारी

जिला पंचायत की बैठक से नदारद 9अधिकारियो को शोकाज नोटिस जारी


बिलासपुर। जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभागार में हुई। बैठक में विभिन्न विकास कार्याें और योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में बिना पूर्व सूचना के 9 अधिकारी और अपूर्ण जानकारी प्रस्तुत करने पर मछली पालन विभाग को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। जिन्हें नोटिस जारी की गई है उनमें गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के उद्यानिकी के सहायक संचालक एनएस कुशवाहा, जीपीएम जिले के मछली पालन के सहायक संचालक आरडी पाण्डेय, जीपीएम जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अतुल परिहार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संभाग बिलासपुर के कार्यपालन अभियंत रविशंकर पटेल, लोक निर्माण विभाग बिलासपुर के कार्यपालन अभियंता बीएल कापसे, लोक निर्माण विभाग बिलासपुर के अरविंद चौरसिया, जीपीएम जिले की खाद्य नियंत्रक श्वेता अग्रवाल, जीपीएम जिले के मनरेगा के सहायक परियोजना अधिकारी लक्ष्मीकांत कौशिक, जीपीएम जिले के समाज कल्याण विभाग के सहायक संचालक एके श्रीवास्तव शामिल है। 

ब्यूरो रिपोर्ट