*जन दर्शन:मुंगेली कलेक्ट्रेट कार्यालय में सुनी आमजनों की समस्याएं,आज मिले 136 आवेदन*

*जन दर्शन:मुंगेली कलेक्ट्रेट कार्यालय में सुनी आमजनों की समस्याएं,आज मिले 136 आवेदन*

मुंगेली। कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में एसडीएम मुंगेली  आकांक्षा शिक्षा खलखो, संयुक्त कलेक्टर मेनका प्रधान और अजीत पुजारी ने आज जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में आमजनों की मांगों, समस्याओं व शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनी और संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन में 136 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें ग्राम पेण्ड्री स के पुरूषोत्तम लोधी ने आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम चंदली के पूर्णिमा ने शौचालय निर्माण कराने, महायामा वार्ड मुंगेली के मुकेश सोनी ने सार्वजनिक जगह से अतिक्रमण हटाने, ग्राम केशरूवाडीह के सहोदराबाई ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ दिलाने, ग्राम झलरी के सुंदरलाल ने भूमि का सीमांकन कराने, ग्राम चिचेसरा के ग्रामीणों ने पेयजल की व्यवस्था कराने, ग्राम गोइन्द्री के जलेश्वर नेताम ने नया आधार कार्ड बनाने, ग्राम उजियारपुर के पुष्पा डहरिया ने ग्राम के आंगनबाड़ी का सुचारू संचालन कराने और ग्राम गिगतरा के कालेश्वर ने आवासीय पट्टा को आनलाईन कराने संबंधी आवेदन शामिल हैं। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट