*ग्रीष्मकालीन अवकाश के संशोधन आदेश जारी,25 अप्रैल से अवकाश, देखिए आदेश*

*ग्रीष्मकालीन अवकाश के संशोधन आदेश जारी,25 अप्रैल से अवकाश, देखिए आदेश*

 रायपुर। प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों में अवकाश लागू किया गया है।  स्कूलों में पूर्व में 1 मई से 15 जून तक  अवकाश घोषित किया गया था। पर गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, शिक्षक संघों और पालकों के द्वारा तत्काल अवकाश घोषित करने  की मांग की जा रही थी। जिसके चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। हालांकि यह आदेश शिक्षकों के लिए लागू नहीं होगा।

 स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में पड़ रहे भीषण गर्मी  लू के थपेड़ों को देखते हुए राज्य शासन द्वारा शासकीय अनुदान प्राप्त,गैर अनुदान प्राप्त शालाओं,प्राइवेट स्कूलों में  अब ग्रीष्मकालीन अवकाश को संशोधित करते हुए 25 अप्रैल से 15 जून तक कर दिया गया है। देखिए आदेश