मुख्यमंत्री से मिलने मोबाइल नंबर व ईमेल एड्रेस जारी
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से राजधानी रायपुर स्थित निवास कार्यालय (पहुना) में मुलाकात के लिए फोन, मोबाईल नंबर और ईमेल जारी किया गया है। सीएम से मिलने के लिए आगंतुकों की सुविधा के लिए मोबाईल नंबर: 7024529444, 7024826444 एवं फोन नंबर 0771-2331001 जारी किए गए हैं। इसकेे साथ ही ईमेल अड्रेस cgcmo2023@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट