मित्र मिलन ढाबा में अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाले संचालक को पुलीस ने किया गिरफ्तार, कई बोतल अंग्रेजी शराब जप्त
बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने नशे एवं अवैध कारोबार करने वालो पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना और चौकी प्रभारीओ को दिए है। इसी के तहत होटल ढाबों में कार्यवाही करते हुए ग्राम भीमपुरी के मित्र मिलन ढाबा मे ढाबा संचालक राजीव मिश्रा पिता सुभाष मिश्रा के द्वारा बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपा कर रखने की जानकारी तखतपुर पुलीस को हुई थी।जिस पर कार्यवाही करते हुए मित्र मिलन ढाबा में रेड की कार्यवाही की गई। ढाबा संचालक के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर रखा गोवा स्पेशल शराब प्रत्येक में 180 एमएल भरा कीमती लगभग 650 रूपये,10 नग शिम्बा बियर बाटल प्रत्येक में 650 एमएल भरा कीमती लगभग 2200 रूपये, मेडोसा बियर केन 12 नग प्रत्येक में 500 एमएल भरा कीमती लगभग 2040 रूपये,बटवाईजर बियर केन 03 नग प्रत्येक में 500 एमएल भरा कीमती लगभग 600 रूपये कुल मात्रा 14.9 लीटर कुल कीमती लगभग 5490 रूपये को बरामद किया गया। ढाबा संचालक के कब्जे से शराब को जप्त कर संचालक के खिलाफ़ के धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी संचालक को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
ब्यूरो रिपोर्ट