घनश्याम वर्मा के जन्मदिन पर समर्थकों का उमड़ा हुजूम
पथरिया । बिल्हा विधानसभा के लोकप्रिय जननेता घनश्याम वर्मा पिछड़ा वर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी का जन्म दिन समर्थको ने जोर-शोर से मनाया। सबसे पहले उन्होंने अपने जन्म दिवस के अवसर पर नगर पंचायत पथरिया में वृक्षारोपण किया । उसके बाद पूरे विधानसभा क्षेत्र में जगह जगह स्वागत कर केक काटे गए और विभित्र कार्यक्रम का अयोजन किया गया । राजीव युवा मितान क्लब पथरिया का जोन स्तरीय प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम रहा जिसमे घनश्याम वर्मा मुख्य अतिथि ने राजीव व मितान के सदस्यों ने बड़ी उत्साह के साथ केक काटा कर बधाई दी और खेल में उपस्थिति सरगांव और पथरिया नगर पंचायत के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा हमारे मुख्यमंत्री जी ने पारंपरिक खेलो को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से सहेजने का कार्य कर रहे हैं व जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर घनश्याम वर्मा जी ने भी बच्चों का उत्सवर्धन कर खेल के प्रति जागरूक किया आती विशिष्ट अतिथि रही कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वाल दास व सभापति संपत जयसवाल ने बच्चों को खूब मेहनत से पड़ने और खेल में भाग ले कर अपने क्षेत्र व अपने परिवार का नाम ऊंचा करने का संदेश दिया, पार्षद धर्मेंद्र श्रीवास, गिरजेश दिवाकर, प्रमोद उइके, एल्डर मैन तुलसी सोनवानी ,संतोष पाली, कमल नारायण आदी उपस्थित रहे साथ ही साथ जोन स्तरीय खेल होने से नगर पंचायत के सीएमओ अमरेश सिंह, अकाश देवांगन,अभिषेक दीवान का मार्ग दर्शन और कार्यक्रम में सहायता प्रदान किया गया।
घनश्याम वर्मा जी के जन्म दिन के अवसर नगर पंचायत के पार्षदों ने नगर के स्वास्थ्य केन्द्र में फल वितरित किया गया । बिल्हा विधान सभा के विभिन्न स्थानों पर अलग अलग स्थानो पर इनका जन्म दिन अयोजित किया गया साथ ही साथ समर्थको द्वारा उनके निवास पर भव्य कार्यक्रम कर उनका जन्म दिन मनाया गया जिसमे संभाग से लेकर विधान सभा तक के समर्थक व मित्रगण ने मिलकर बधाई दिया जिसमे शाम से समर्थको का ताता नगर मे लग गया देर रात तक बधाई का सिलसिला जारी रहा उनके निवास स्थान पर केक काटे गए भव्य आतिस बाजी फूल माला से उनका भव्य स्वागत किया गया। घनश्याम वर्मा ने अपने समर्थको को अपने सम्बोधन में कहा आप से प्राप्त बधाई संदेश प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप के लिए सभी का आभार प्रकट किया और सभी को धन्यवाद किया और सभी से अनुरोध किया की अप सभी ने अपने अनमोल जीवन के अनमोल पल को यहां उपस्थित होकर दिया यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है आपका प्यार और दुलार इसी तरह बना रहे । इस अवसर पर श्रीमती जागेश्वरी घनश्याम वर्मा ने हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह उनके लिए महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि भीषण दुर्घटना के बाद यह उनका नया जीवन है जिसमे वे अपने जीवनसाथी का जन्मदिन मना पा रही है। मुझे बिल्हा की जनता का ही आशीर्वाद है जिससे मैं आज जिंदा और स्वस्थ्य हो सकी हूँ। इस अवसर पर कांग्रेस नेता थानेश्वर साहू,लेखनी चंद्राकर, वसी उल्लाह खान, लोकराम साहू, राकेश पात्रे, गीतांजलि कौशिक, लक्ष्मीनाथ साहू, ग्वालदास अनंत, पुष्पेंद्र साहू,पवन साहू, बंसी यादव, बंटी साहू,जवाहर साहू, जयप्रकाश लोधी, जगदीश वर्मा, यमुना वर्मा, सुखदेव वर्मा, बबलू राजपूत, दिलीप कौशिक, ओम प्रकाश साहू, संपत जायसवाल,धर्मेंद्र श्रीवास, संतोष पाली, संजय जायसवाल,तुलसी सोनवानी, बृजेश दिवाकर, एजाज अहमद, कमल नारायण द्विवेदी, प्रमोद उईके, अभिषेक यादव,हीरा सोनी, कृष्णा कौशिक, पवित्र साहू, रूपलाल कोसरे, संजय जयसवाल, रामचंद्र साहू,सतीश वर्मा,अंगिरा राजपूत, राघव वर्मा,वृंदा साहू,देवेंद्र राजपूत, राहुल राजपूत, विक्की वर्मा, उमेश सोनी,नेहरू साहू,इस्माइल मेमन,ललित पठारी, दुखहरण साहू,तारन टण्डन,रोनित टण्डन,वहाब खान सहित सैकड़ों समर्थक उपस्थित रहे।