प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रास्ते से ही किया गिरफ्तार

प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रास्ते से ही किया गिरफ्तार

बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर आगमन पर उन्हें ज्ञापन सौंपने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रास्ते से ही उठा लिया। कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर मोदी की सभा खत्म होने तक सिविल लाइन थाने में ही रखा गया। हवाई सेवा जन संघर्ष समिति के सदस्यों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर उन्हें सर्व सुविधायुक्त हवाई सेवा के नाम पर ज्ञापन सौंपने वाली थी। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के लोगों ने रोजाना की तरह ही राघवेंद्र राव सभा भवन के सामने 10 से 12:00 बजे तक के हवाई सुविधाओं के लिए धरना दिया धरना समाप्त होने के बाद जन सुविधा संघर्ष समिति के लोग कांग्रेसियों के साथ मिलकर अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपने के लिए पदयात्रा निकालकर मोदी की सभा के लिए चुने गए सभा स्थल की तरफ बढ़ने लगे। पुलिस ने उन्हें देवकीनंदन चौक से पहले ही रोक लिया। और उन्हें उठा कर  सिविल लाइन थाने ले आई। इस  दौरान संघर्ष समिति के कार्यकर्ता और कांग्रेसी नारे लगाते रहें। इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प भी हुई। पुलिस उन्हे बसों में भरकर थानें ले आई। सिविल लाइन थानें में लाकर उन्हें रखा गया।

हवाई सेवा संघर्ष समिति के लोगों व कांग्रेसियों ने  सेना द्वारा अधिग्रहित खाली जमीन वापस करने और हवाई सुविधाएं बढ़ाने संबंधित तख्तियां रखी हुई थी। ज्ञापन सौंपने जाने वालों का कहना था कि बिलासपुर की लगातार हवाई सेवाओं के मामले में लगातार उपेक्षा की जा रही है। उड़ान 5 योजना से भी बिलासपुर एयरपोर्ट को बाहर कर दिया गया है।  सेना के लिए ट्रेनिंग सेंटर बनाने के नाम पर भी 1012 एकड़ जमीन 2011 से अधिग्रहित की गई है। पर अब तक सेना ने उसपे कोई भी कार्य नहीं किया है। इसलिए रक्षा मंत्रालय से वह जमीन तत्काल वापस लेकर हवाई सेवा के विस्तार वाली परियोजनाएं शुरू करवानी चाहिए। हवाई सुविधाएं और उड़ाने लगातार बढ़ने के बजाय घट रही है। जिसकी वजह से हम प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपना चाहते है।