*नामांकन पत्र खरीदने बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे दावेदार, बीजेपी,कांग्रेस, निर्दलीय कुल 79 लोगों ने इश्यू कराए फार्म*

*नामांकन पत्र खरीदने बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे दावेदार, बीजेपी,कांग्रेस, निर्दलीय कुल 79 लोगों ने इश्यू कराए फार्म*

बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पार्षद प्रत्याशियों की दावेदारी करने वाले 79 लोगो ने आज नाम निर्देशन फार्म खरीदे है। आज फार्म खरीदने वालों में भाजपा, कांग्रेस के अलावा बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म इश्यू कराए हैं।

शहर के विभिन्न वार्डों से दावेदारी करने वाले 79 लोगों ने आज नाम निर्देशन फार्म खरीदे है। नामांकन फार्म खरीदने वालों में कई पूर्व पार्षद एवं वर्तमान पार्षद शामिल है। वही एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में महापौर के लिए नामांकन फार्म गए खरीदे हैं।

आपको बता दें नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी तय की गई है। शनिवार अवकाश होने के बावजूद बड़ी संख्या में फार्म खरीदने वालों की भीड़ जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में देखी गई। हालांकि शनिवार के अवकाश को राज्य सरकार ने निरस्त कर दिया था इसके चलते जिला कार्यालय परिसर में नामांक फार्म खरीदने वालों की काफी संख्या में भीड़ देखी गई।

ब्यूरो रिपोर्ट