जिले में पत्रकारों ने डाक मतपत्र के जरिए किया मतदान, कहा निर्वाचन आयोग की पहल सराहनीय
मुंगेली। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में पहली बार जिले के मीडिया कर्मियों ने पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान किया। इस दौरान पत्रकार श्री खेमेश्वर पुरी गोस्वामी ने कहा कि मतदान दिवस को कई बार समाचार कवरेज के लिए बाहर होने कारण पोलिंग बूथ में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाते थे। लेकिन इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा मीडियाकर्मियों को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा दी गई है, जो काफी सराहनीय है।
वहीं पत्रकार पंडित देवी प्रसाद ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने मीडिया कर्मियों को अनिवार्य सेवा मतदाता के रूप में शामिल करके पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा दी है, इससे अब कोई भी पत्रकार साथी मतदान करने से वंचित नहीं होगा। पत्रकार श्री राजेश मोहले ने कहा कि पहली बार पोस्टल बैलेट से मतदान करने का मौका मिला, इससे वे काफी खुश है। अब मतदान दिवस को समाचार कवरेज के लिए कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने निर्वाचन आयोग के इस पहल की सराहना की। बता दें कि लोकसभा निर्वाचन में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 10 सेवाओं को अनिवार्य सेवाओं के रूप में अधिसूचित किया है। जिसमें प्राधिकार पत्र जारी मीडियाकर्मी भी शामिल है।