नगर पंचायत चुनाव आरक्षण प्रक्रिया पूरी , वर्तमान अध्यक्ष सहित कई दिग्गजों का वार्ड प्रभावित , ओबीसी को 15 में मात्र एक सीट का आरक्षण

नगर पंचायत चुनाव आरक्षण प्रक्रिया पूरी , वर्तमान अध्यक्ष सहित कई दिग्गजों का वार्ड प्रभावित , ओबीसी को 15 में मात्र एक सीट का आरक्षण

पथरिया: मुंगेली के मनयारी सभा कक्ष नगर पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया की गई। इस अवसर पर लॉटरी के माध्यम से यह कार्य पूरा किया गया। भवन का हाल नेताओं से भरा पड़ा था। लॉटरी के बाद कई लोगों में मायूसी दिखाई दिए।

नगर पंचायत पथरिया के 15 वार्डों में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है।  अन्य पिछड़ा वर्ग  के लिए मात्र 1, एससी के लिए 4  एसटी के लिए 2 वार्ड आरक्षित किया गया है । वहीं 8 वार्ड अनारक्षित  ह्यो गया है।

नगर पंचायत पथरिया के वर्तमान अध्यक्ष ग्वाल दास का वार्ड एससी महिला के लिए आरक्षित ह्यो गया वर्तमान में वे इसी वार्ड से निर्वाचित है । वही  ओबीसी के लिए सिर्फ एक सीट आरक्षित किया गया।  4 एससी वार्ड में से एक वार्ड महिला के लिए रिजर्व किया गया है। 2 एसटी रिजर्व वार्ड में से एक महिला के लिए 1 आरक्षित किया गया है । बाकी 8 वार्ड अनारक्षित वर्ग के लिए आरक्षित है जिसमे से  2 सामान्य महिला की के लिए आरक्षित है।

आरक्षण प्रक्रिया से कई दिग्गज प्रभावित -

वार्डो में आरक्षण की घोषणा होते ही नगर के कई राजनीति दिग्गजों का वार्ड प्रभावित हो गया है जिसमे नगर पंचायत  अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, कई पार्षदों का सीट बदल जायेगा । आरक्षण की प्रकिया ने कई दिग्गजों के वार्डों का समीकरण बिगाड़ दिया है। अब उन्हें अन्य वार्डो से चुनाव लड़ना होगा।

ओबीसी प्रत्याशियों की धरी रह गई तैयारियां -

नगर पंचायत वार्ड में पार्षद पद पर चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोकने वाले ओबीसी वर्ग के प्रत्याशियों को अब मायूसी हाथ लगेगी कई प्रत्याशियों को जहां घर बैठना पड़ेगा। वहीं उनकी सभी तैयारियों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। 

पिछले पंचवर्षीय मे जहां पथरिया नगर पंचायत ओबीसी वर्ग के लिए चार सीट आरक्षित था जो इस चुनावी वर्ष में मात्र एक सीट आरक्षित हैं जो कि पिछड़ा  वर्ग के लिए एक झटका से कम नही हैं  और नगर पंचायत का चुनावी गणित ही बिगाड़ दिया है ! 

वही आज की आरक्षण प्रक्रिया मे नगर पंचायत मे कही खुशी तो कही गम का माहौल दिखाई दे रहा था ।

घनश्याम वर्मा लोधी समाज प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि राज्य सरकार पिछड़ा वर्ग के लोगों के खिलाफ है। उन्हें सत्ता में अधिकार नहीं देना चाहती है इसलिये पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित सीटे कम कर दी गई है 

संपत जायसवाल सभापति नगर पंचायत  - पिछड़ा वर्ग को उनके जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण नही देना इस बड़े वर्ग के साथ भाजपा सरकार का छलावा है ।

हरिशंकर वर्मा मण्डल अध्यक्ष पथरिया भाजपा -

आरक्षण की प्रकिया विधिअनुसार हुआ है लाटरी के माध्यम से सभी के सामने पारदर्शिता से आरक्षण प्रकिया पूर्ण हुआ है । पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा जी पिछड़ावर्ग आरक्षण नियम में संशोधन हुआ था उसके कारण आरक्षण प्रभावित हो रहा है ।