कलेक्टर ने किया सड़क मार्ग में यह जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण राष्ट्रीय राजमार्ग के सब इंजीनियर को लगाई जमकर फटकार

कलेक्टर ने किया सड़क मार्ग में यह जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण राष्ट्रीय राजमार्ग के सब इंजीनियर को लगाई जमकर फटकार

मुंगेली। कलेक्टर राहुल देव ने पुलिस अधीक्षक  चंद्रमोहन सिंह के साथ मुंगेली-सेतगंगा-फास्टरपुर सड़क मार्ग में किए जा रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। बारिश के वजह से सड़क मार्ग में जगह-जगह पर गढ्ढे होने से लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के सब इंजीनियर को फटकार लगाते हुए कहा कि जर्जर सड़कों के मरम्मत कार्य को शीघ्र पूरा करें।

गडढे की वजह से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, कहीं भी सड़क में गड्ढे के वजह से दुर्घटना की शिकायत मिली तो खैर नहीं। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि मुंगेली-जरहागांव सड़क मार्ग को भी शीघ्र दुरुस्त किया जाए। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो (आई.ए.एस.), अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले, डिप्टी कलेक्टर  प्रवीण तिवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बता दें की बिलासपुर-मुंगेली-पंडरिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण सड़क दुर्घटना की संभावना को देखते हुए कलेक्टर ने गंभीरता से लिया है और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र मरम्मत के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में उक्त सड़क मार्ग में मरम्मत कार्य तेजी से किया जा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट