*अवैध शराब पर पुलिस ने चलाया रोड रोलर, एसपी के निर्देश पर 17 थाने से जप्त शराब को किया नष्ट*

*अवैध शराब पर पुलिस ने चलाया रोड रोलर, एसपी के निर्देश पर 17 थाने से जप्त शराब को किया नष्ट*

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देश पर विशेष समिति द्वारा किया गया शराब का नष्टीकरण 17 थानों से जप्त शराब को चकरभाठा थाना परिसर में रोड रोलर से किया गया नष्ट। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस तथा प्रशासन सहित आबकारी विभाग के अधिकारी रहे मौजूद।

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन पर चकरभाठा थाना परिसर में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की कार्यवाही में जब्त शराब का नष्टीकरण किया गया। जिले के सभी 17 थानों के द्वारा 639 प्रकरणों में कुल 8443.281 लीटर अवैध शराब जब्त की गई थी, जिसका आज नष्टीकरण किया गया।

यह कार्रवाई बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा-निर्देशन में संपन्न हुई। शराब के नष्टीकरण के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी शिव बनर्जी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी  छबिलाल पटेल सहित सभी थाना प्रभारी और आबकारी वृत्तों के प्रभारी निरीक्षक शामिल थे ।इस समिति द्वारा इस जब्त शराब के निबटान के लिए स्थान के रूप में चकरभाठा थाना परिसर का चयन किया गया था तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशानुसार जब्त शराब का बुलडोजर  चलाकर नष्टीकरण किया गया।

 जप्त अवैध शराब  का विवरण

• अंग्रेजी शराब – 123.95 लीटर
• देशी शराब – 1640.38 लीटर
• महुआ शराब – 6678.95 लीटर
• कुल जप्त अवैध शराब – 8443.281 लीटर
 
आज इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त कलेक्टर  शिव कुमार बनर्जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली)  अक्षय प्रमोद साबद्रा (भापुसे), उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)  रश्मित कौर चावला, सहायक जिला आबकारी अधिकारी छवि लाल पटेल, जिला प्रदूषण विभाग के जूनियर साइंटिस्ट अजय कुमार भगत, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता एवं जिले के सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट