*बड़ी खबर: अरपा नदी में डूबने से गांव के एक ही परिवार के तीन बच्चियों की मौत,अवैध उत्खनन बना मासूमों की मौत का कारण*,गुस्साए ग्रामीणों ने मेन रोड पर चक्का जाम कर दिया ,पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे मौक़े पर
बिलासपुर।कोनी थाना क्षेत्र के गांव सेंदरी में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया एक ही परिवार के तीन बच्चियों की पानी में डूबने से मौत हो गई।पूरा घटना अरपा नदी का है जहा अवैध उत्खनन से बच्चियों की मौत हो गई,लगातार रेत की खुदाई के लिए अरपा नदी में अवैध उत्क्खनन जोरो पर हो रहा हैं। खोदाई से अरपा नदी में काफी गड्ढे हो चुके हैं और यही गड्ढे मासूमों की मौत का कारण बन गए। एक ही परिवार की तीन बच्चियां आज सुबह नदी पर नहाने गई थी,तीनों नदी में नहा रही थी बच्चियों को गड्ढे का अंदाजा नहीं था और वह काफी गहराई पर चली गई और तीनों बच्चियों की गहराई में डूबने से मौत हो गई।इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया की उन्हें सूचना मिली के गांव के कुछ कुछ बच्चियां नदी पर नहाने गई थी जहा वे नदी में डूब गई है। ग्राम सेंदरी के पटेल परिवार की 18 वर्षीय पूजा पटेल,14 वर्षीय रितु पटेल दोनो सगी बहने हैं वही गांव के ही पटेल परिवार की बेटी धनेश्वरी पटेल की भी डूबने से मौत हो गई। एक ही परिवार के तीन बच्चियों की डूबने से मौत के चलते गांव में मातम छा गया।
इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। आपको बता दें अरपा नदी में अवैध उत्खनन का काम लगातार जारी है, खनीज विभाग से शिकायत के बाद भी खानापूर्ति कर कार्रवाई कर दी जाती है। जिला प्रशासन को भी इसके लिए लगातार अवगत कराया गया है।मुख्यमंत्री द्वारा गठित अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के सदस्य भी इस मामले को लेकर कई बार विरोध दर्ज कर चुके हैं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इसकी शिकायत भी की गई लेकिन उसके बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई जिसका नतीजा है की अवैध उत्खनन से तीन मासूम बच्चियों की जान चली गई। अब देखना यह होगा कि सरकार और प्रशासन अवैध उत्खनन को लेकर क्या एक्शन लेते हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट