Breaking News: कोल स्कैम मामले में जेल बंद सौम्य चौरसिया को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

Breaking News: कोल स्कैम मामले में जेल बंद सौम्य चौरसिया को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

रायपुर। कोल स्कैम मामले में जेल में बंद राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया को सुप्रीम कोर्ट से आज जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए कुछ शर्तों के बाद राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया को जमानत दे दी है। आपको बता दे 2022 में कोयला घोटाले के मामले में राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सीएम की अवसर  सचिव सौम्या चौरसिया बीते दो साल से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है। इसके साथ ही कोयला घोटाले के मामले में सूर्यकांत तिवारी,आईएएस अधिकारी समीर बिश्नोई समेत कई प्रभावशाली भी जेल में है। सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच ने सुनवाई करते हुए बुधवार को सौम्या चौरसिया को जमानत दे दी है। हालांकि जमानत मिलने के बाद भी ईओडब्ल्यू में दर्ज आय से अधिक संपत्ति और कोल लेवी मामले में एफआईआर दर्ज होने के कारण सौम्या चौरसिया जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। युक्त मामले में ही आईएएस रानू साहू को भी सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है लेकीन EOW में दर्ज एफआईआर के चलते वे भी बाहर नहीं आ पाई है।

ब्यूरो रिपोर्ट