कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस में सीएम साय के तीखे तेवर, कहां पुलिस और प्रशासन के कामों पर है मेरी सीधी नजर

कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस में सीएम साय के तीखे तेवर, कहां पुलिस और प्रशासन के कामों पर है मेरी सीधी नजर

रायपुर। किसी भी जिले में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो होगी सख्त कार्रवाई। पुलिस और प्रशासन के कामों पर है मेरी सीधी नजर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज निवास कार्यालय में सभी जिलों के कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन को योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही नहीं बरतने, किसानों को बेवजह दफ्तर के चक्कर नहीं लगवाने और जनता के काम समय सीमा पर पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।

सीएम साय ने कहा भाजपा सरकार के सुशासन में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री सीएम विष्णुदेव साय ने कहा हमें छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाना है। सीएम ने कहा किसी भी जिले से भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारी/कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई होगी।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कॉन्फ्रेंस में कहा प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाएं साय ने कहा कि  गरीबों को बैंक से पैसा ना मिल पाने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।यह सुनिश्चित करें कि हितग्राहियों को आवास योजना की राशि आहरण के लिए अनावश्यक परेशान ना होना पड़े।मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस और प्रशासन के कामों पर मैं स्वयं नजर रख रहा हूं। पुलिस और प्रशासन का काम जनता के हितों की रक्षा करना है। नागरिकों के काम समय सीमा में होने चाहिए। लोगों की समस्या का त्वरित निराकरण करें कामों को टालने वाली पुरानी व्यवस्था तत्काल बदलें। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है। हमारे अन्नदाता किसानों के कार्य प्राथमिकता से होने चाहिए। सभी जिला कलेक्टर सुनिश्चित करें कि किसानों को बेवजह दफ्तर के चक्कर न लगाने पड़ें। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि डीएमएफ का उपयोग क्षेत्र के विकास के लिए होना चाहिए। सीएम ने सख़्ती से कहा कि ध्यान रहें डीएमएफ का दुरुपयोग होने पर कड़ी कार्रवाई होगी।आज कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कड़े तेवर देखने को मिला। आज इस कांफ्रेंस में मुख्य सचिव सहित सीएम सचिवालय के  तमाम अधिकारी मौजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट