सीएम ने ली कलेक्टर एसपी की हाई लेवल मीटिंग,बोले किसी भी सूरत में बिगड़नी नहीं चाहिए प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर,अफवाह फैलाने वालों पर करे सख़्त कार्यवाही

सीएम ने ली कलेक्टर एसपी की हाई लेवल मीटिंग,बोले किसी भी सूरत में बिगड़नी नहीं चाहिए प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर,अफवाह फैलाने वालों पर करे सख़्त कार्यवाही

रायपुर। केंद्र सरकार द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन के बाद ट्रक ड्राइवर की हड़ताल जारी है इससे आम जनता को होने वाली परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अहम बैठक ली। इस हाई लेवल मीटिंग में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सख्त नजर आए उन्होंने साफ तौर पर कहा कि प्रदेश में किसी भी तरीके से लॉ एंड आर्डर बिगड़नी नहीं चाहिए। इसके लिए संबंधित अधिकारियो को व्यवस्था बनाने के लिए निर्देश दिए हैं। इस हाई लेवल मीटिंग में आज मुख्य सचिव, डीजीपी, कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


आपको बता दें कि ट्रक चालकों की देशव्यापी हड़ताल को देखते हुए आवश्यक वस्तुओ की किल्लत शुरू हो गई है। पेट्रोल पंप लगातार ड्राई हो रहे हैं। ट्रकों के नहीं आने से सब्जी फल की आपूर्ति भी बिगड़ती जा रही है।इसे सुचारु रूप से चालू रखने के लिए सीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं। जिले के सभी क्लेक्टरो को अपने जिले में नजर बनाए रखने के निर्देश दिए है।आईजी और एसपी को लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट