सीएम साय ने ली विभिन्न विभाग के सचिवों की समीक्षा बैठक,कहा हमारी सरकार पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर नहीं बल्कि टीम भावना से कार्य करेंगी

सीएम साय ने ली विभिन्न विभाग के सचिवों की समीक्षा बैठक,कहा हमारी सरकार पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर नहीं बल्कि टीम भावना से कार्य करेंगी
विभिन्न विभाग के सचिव की बैठक लेते मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, साथ ही दोनो उप मुख्यमंत्री

रायपुर। प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद विभागीय कार्यों की समीक्षा शुरू कर दी है।प्रदेश के दोनो उपमुख्यमंत्री के साथ लगातार प्रदेश के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं की लगातार समीक्षा कर रहे हैं।

कल ही साय कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें 18 लाख आवासहीन परिवार को आवास के लिए कैबिनेट ने मंजूरी दी। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने अपने दोनों उप मुख्यमंत्री के साथ विभिन्न विभागों के सचिवों की बैठक ली है।बैठक में विभिन्न कार्यों की समीक्षा की जा रही है, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा रूके हुए जितने भी विकास कार्य है उन्हें जल्द से जल्द गति प्रदान की जाएगी। हमारी सरकार पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर नहीं बल्कि टीम भावना से काम करेगी,बदले की भावना से किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होगी। उन्होंने कहा संकल्प पत्र के जितने भी वादे हमने किए हैं उसे जल्द से जल्द अमल में लाया जाएगा हम सब मिलकर राज्य को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट