ऑनलाइन फ्रॉड कर 17लाख से ज्यादा की ठगी, तीन आरोपी गिरफ़्तार, आरोपियों से 7लाख की रकम बरामद,

ऑनलाइन फ्रॉड कर 17लाख से ज्यादा की ठगी, तीन आरोपी गिरफ़्तार, आरोपियों से 7लाख की रकम बरामद,

बिलासपुर। ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा OTP लेकर बड़ी रकम की करते थे ठगी।आरोपियों के कब्जे से 7 लाख 20 हजार रूपए बरामद किया गया है। पूरा मामला सरकंडा थाना का है जहां एचडीएफसी बैंक सरकंडा के ब्रांच मैनेजर सत्यजीत कुमार ने थाने में एफआईआर दर्ज कराया था बैंक के खाताधारक गोडपारा निवासी संध्या मिश्रा के द्वारा पानीपत निवासी राजसिंह पिता दयानंद सिंह के खाते से ओटीपी लेकर 17 लाख 80 हजार रुपए ऑनलाइन ले लिया था।

पानीपत न्यायालय के आदेशानुसार उस अकाउंट को होल्ड कर रकम को वापस राजसिंह के खाते में जमा करने के लिए एचडीएफसी बैंक ब्रांच सरकंडा द्वारा ऑनलाइन ट्रांसफर किया जा रहा था। सिस्टम में एरर आने पर रकम 17 लाख 80 हजार रुपए वापस आरोपी संध्या मिश्रा के खाते में चला गया,पैसा वापस खाते में आने पर संध्या मिश्रा एवं अन्य आरोपियों द्वारा विभिन्न माध्यम से 13 लाख 70 हजार रुपए निकाल कर धोखाधड़ी किया गया। प्रार्थी राजसिंह की रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में एफआईआर दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए,इसके बाद थाना सरकंडा द्वारा टीम बनाकर आरोपियों के ऊपर रेड की गई। जहां आरोपी संध्या मिश्रा को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया जिसमें संध्या मिश्रा ने अपने परिचित प्रियांशु मिश्रा और नितेश साहू एवं वैभव पांडेय,नंदकुमार के साथ मिलकर पानीपत निवासी राजसिंह से OTP लेकर   17 लाख 80 हजार रुपए ले लिया है साथ ही उसमें से 13 लाख 70 हजार रुपए निकाल कर बांट लेने की बात स्वीकार की। सरकंडा पुलिस ने इस ठगी पर कार्रवाई करते हुए संध्या मिश्रा, प्रियांशु मिश्रा एवं नितेश साहू से अलग-अलग कुल रकम 7, 20हजार रूपये जप्त किया है। सभी आरोपियों को धारा 120B, 403, 406,411, 414,418, 420, 421, 34, आईपीसी 66(डी)आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

पकड़े गए आरोपी 

1 संध्या मिश्रा पति तरुण मिश्रा उम्र 28 वर्ष निवासी गोडपारा  गुरुद्वारा के पास बिलासपुर।

2 प्रियांशु मिश्रा पिता स्वर्गीय सुनील मिश्रा 21 वर्ष निवासी गोडपारा गुरुद्वारा के पास बिलासपुर।

3 नितेश साहू पिता नेतराम साहू उम्र 20 वर्ष निवासी पड़ावपारा करगीरोड कोटा।