बिलासपुर प्रेस क्लब चुनाव: आशिर्वाद पैनल ने एकतरफा जीत दर्ज की, इरशाद अली होंगे बिलासपुर प्रेस क्लब के नए अध्यक्ष, देखिए mornews

बिलासपुर प्रेस क्लब चुनाव: आशिर्वाद पैनल ने एकतरफा जीत दर्ज की, इरशाद अली होंगे बिलासपुर प्रेस क्लब के नए अध्यक्ष, देखिए mornews

बिलासपुर। बिलासपुर प्रेस क्लब का चुनाव स्थानीय प्रेस क्लब भवन ईदगाह चौक में संपन्न हुआ। 11 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें दो पैनल आशीर्वाद पैनल और अपना पैनल से लगभग 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे जहां आज भारी उत्साह के साथ सदस्यों ने वोटिंग की। वोटिंग के बाद शाम 5:00 बजे के बाद वोटो की गिनती शुरू हुई,जिसमें आशीर्वाद पैनल के इरशाद अली ने एकतरफा जीत हासिल की है। वही आशीर्वाद पैनल की पूरी टीम ने जीत दर्ज की है।

अध्यक्ष - इरशाद अली 184 वोट 
उपाध्यक्ष - संजीव पांडेय
सचिव - दिलीप यादव
सह-सचिव - दिलीप जगवानी

आपको बता दें कि कोषाध्यक्ष प्रतीक वासनिक कार्यकारिणी सदस्य गोपी डे  पूर्व ही हो चुके हैं निर्विरोध विजयी।