सभापति ने नागरिकों को आवास का लाभ दिलाने शासकीय मद की भूमि को आबादी घोषित करने की मांग की
मुंगेली/पथरिया।नगर पंचायत क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिलने मे आ रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत के सभापति संपत जायसवाल ने मुंगेली कलेक्टर को मांग पत्र भेजकर नगर के खसरा नम्बर 63/1 और 207 को आबादी घोषित करने की मांग की है जिससे यहां सालों से निवास कर रहे नागरिको को पक्का मकान प्रधानमंत्री आवास योजना से मिल सके । पत्र में बताया गया हैं वार्ड नम्बर 8 एवं अन्य वार्ड में निवासरत नागरिको का प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ है लेकिन उक्त क्षेत्र खसरा नम्बर 63 /1 में आता है जो राजस्व विभाग के अनुसार घास जमीन शासकीय भूमि है इस कारण गरीब नागरिको को आवास का लाभ नही मिल पा रहा है ।इसी तरह खसरा नम्बर 270 में भी आवास नही मिल पा रहा है ।
60 परिवार को मिल सकता है लाभ - नगर पंचायत सभापति संपत जायसवाल ने बताया कि कलेक्टर मुंगेली के द्वारा राजस्व विभाग को निर्देशित कर खसरा नम्बर 63/1 और 207 को आबादी घोषित करा दिया जाता है तो नगर के 60 परिवारो के प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान में रहने का सपना स्कार ह्यो सकता है । हम नगर पंचायत परिषद द्वरा इस सम्बंध में प्रस्ताव बनाकर राजस्व विभग को देंगे । चूंकि हितग्रहियों के पास तहसीलदार का पट्टा- है जो 20 से 25 साल पहले जारी हुए थे जिसमें खसरा नम्बर 63/2 लिखा है लेकिन अब राजवस विभाग के नाप जोक में यह जमीन 63/1 में दिख रहा है और इसी कारण हितग्राही आवास के लाभ से वंचित होते जा रहे है । सभापति ने बताया कि हितग्राही कुमार सिंह धुरी , सीता बाई जायसवाल , सुनीता गुप्ता, बलराम जायसवाल ,वंदना पटेल , तारणि पटेल , छेदीन बाई , सतरूपा , महेश जायसवाल , गनपत जायसवाल ,मंजू सोनवानी ,तिलकराम,सुसीला सोनवानी , रामफल जसवाल जैसे अनेक हितग्रहियों ने नगर पंचायत में आवेदन कर आवास की मांग की है जिस पर नगर पंचायत ने इनका आवास स्वीकृत भी कर दिया पर आबादी जमीन की फेर में मामला।अटका हुआ है।
ब्यूरो रिपोर्ट