*श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के द्वारा छोटे बच्चों को मोबाइल से दूर करने का अभियान बाल उद्यान राजेंद्र नगर में रखा गया*
बिलासपुर।फाउंडेशन लगातार हर सामाजिक धार्मिक कार्य मे सेवा दे रहा है लगातार कार्य हो रहा है इसी के तहत बच्चों को मोबाइल से दूर करने का अभियान चालू किया गया है फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला जी ने बताया कि बहुत दुःख का विषय है आज कल छोटे बच्चे मोबाइल का उपयोग बड़ी तेजी से कर रहे है ओर फोबिया बीमारी का शिकार हो रहे है बच्चे के साथ साथ अभिभावकों की गलती है कि वो मना करने के बजाय मोबाइल को दे देते है उसका अंजाम ये होता है कि बच्चों में बहुत सारी बीमारी देखने को मिल रही है इसी वजह से ये अभियान चालू किया गया है ताकि बच्चों के अलावा अभिभावकों को जागरूक किया जा सके गौरव जी का कहना है आज के बच्चे कल के भविष्य है इनको उनको सही ज्ञान ओर शिक्षा देना अनिवार्य है इसी कार्य के किये वो अभियान चालू किये सभी को इस अभियान में जुड़ने के लिए प्रेरित कर है आज बाल उद्यान में अभियान रखा गया है कुछ अभिभावकों ने भी अपनी बात रखी इसके तहत यहाँ छोटे बच्चे आते है इसलिये एक्टिविटी को किया गया ताकि बच्चे जागरूक हो सके और साथ ही अभिभावकों को भी प्रेरित किया जा सके आगे इसी प्रकार से लगातार सेमिनार छोटे बच्चों को स्कूल में जाकर जागरूक किया जाएगा और यह अभियान लगातार जारी रहेगी इस कार्य मे फाउंडेशन के मेम्बर लगे है आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में आमना राहगीर राधव साहू विभा सूरज साहू गौरव शुक्ला मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट