*शपथ ग्रहण समारोह संपन्न : मेयर पूजा विधानी का गलत संबोधन, कलेक्टर ने टोका, दोबारा दिलाई शपथ, पार्षदों को भी पढ़ने में परेशानी: नहीं आए सीएम, केंद्रीय राज्य मंत्री, डिप्टी सीएम रहे मौजूद*

*शपथ ग्रहण समारोह संपन्न : मेयर पूजा विधानी का गलत संबोधन, कलेक्टर ने टोका, दोबारा दिलाई शपथ, पार्षदों को भी पढ़ने में परेशानी: नहीं आए सीएम, केंद्रीय राज्य मंत्री, डिप्टी सीएम रहे मौजूद*

बिलासपुर। बिलासपुर नगर पालिका निगम के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का आज शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम मुंगेली नाका मैदान में संपन्न हुआ। मेयर पूजा विधानी सहित सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को कलेक्टर अवनीश शरण ने शपथ दिलाई। महापौर पूजा विधानी के शपथ के दौरान मेयर को दो बार शपथ लेनी पड़ी, दरअसल नवनिर्वाचित मेयर पूजा विधानी ठीक से शपथ नहीं पढ़ पाई मेयर पूजा विधानी ने संप्रभुता के जगह सांप्रदायिकता पढ़ दिया बात को संभालते हुए कलेक्टर अवनीश शरण ने दोबारा महापौर को शपथ दिलाई। हालांकि दोबारा शपथ पढ़ने के दौरान भी कुछ शब्द के इस्तेमाल महापौर ने सही तरीके से नहीं किया है जो आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। इसके साथ ही शपथ ग्रहण के दौरान महापौर की जुबान कई कठिन शब्दों में लड़खड़ा रही थी।


बिलासपुर में नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर और सभी पार्षदो का शपथ ग्रहण समारोह मुंगेली नाका के ग्रीन पार्क ग्राउंड में आयोजित था। इस कार्यक्रम में आज बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी शामिल होने वाले थे लेकिन एन वक्त पर उनका कार्यक्रम कैंसिल हो गया। आज इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू डिप्टी सीएम अरुण साव की उपस्थिति में शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

पार्षदों के शपथ ग्रहण में भी हड़बड़ी जैसा माहौल
महापौर के साथ ही नगर निगम के सभी नवनिर्वाचित पार्षदों का भी शपथ ग्रहण था इन्हें क्रम अनुसार 10-10 करके सात बार शपथ दिलाया जाना था, शपथ ग्रहण शुरू होने के पहले और दूसरे शिफ्ट में जिन पार्षदों को बुलाया गया वे सभी कलेक्टर के बोलने के पहले ही शपथ पढ़ना शुरू कर दिए,जिन्हें कलेक्टर अवनीश शरण ने रोकते हुए फिर से शपथ ग्रहण दोहराने कहा। अधिकतर पार्षद भी सही उच्चारण शपथ ग्रहण के दौरान नहीं कर पाए जिसे लेकर कार्यक्रम में जमकर चर्चा होती रही अतिथि भी एक दूसरे को देखकर मुस्कुराते रहे। 

एन वक्त पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हुआ कैंसिल
बिलासपुर में नवनिर्वाचित पार्षदों और मेयर के शपथ ग्रहण के दौरान आज मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल होने वाले थे जिनका प्रोटोकॉल के हिसाब से कार्यक्रम भी जारी हो गया था। लेकिन एन वक्त पर बजट सत्र के चलते विधानसभा सत्र के लिए उनका कार्यक्रम कैंसिल हो गया। आज शपथ ग्रहण कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरुण साव ,पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक धरमलाल कौशिक, विधायक सुशांत शुक्ला, धरमजीत सिंह, कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह,,बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, मोहित जायसवाल,रामदेव कुमावत, हर्षिता पांडेय, भूपेंद्र सवन्नी,सहित शहर के तमाम जन प्रतिनिधि एवं मीडिया कर्मी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट