*स्वीप के तहत युवा मतदताओ को किया गया जागरूक*
बिलासपुर।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला रोजगार कार्यालय द्वारा पॉलीटेक्निक कॉलेज में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने आए युवा मतदाताओं को मताधिकार के महत्व और उपयोग के बारे में जागरूक किया गया। रोजगार अधिकारी अमर पहारे ने युवा मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस दौरान कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक उमाकांत पटेल, जिला अंत्यावसायी निगम के सीईओ श्रीकांत झा भी मौजूद थे। युवा मतदाताओं को विधानसभा निर्वाचन सहित अन्य निर्वाचनों में अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई गई।
ब्यूरो रिपोर्ट