*विकासखंड स्तरीय समाधान शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ निराकरण अनुपस्थित अधिकारीयों को कारण बताओ नोटिस जारी*

*विकासखंड स्तरीय समाधान शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ निराकरण अनुपस्थित अधिकारीयों को कारण बताओ नोटिस जारी*

पथरिया- (रवि निर्मलकर) कलेक्टर  मुंगेली के निर्देशानुसार प्रत्येक सोमवार को जनपद स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके परिपालन में अनुभाग स्तरीय प्रत्येक सोमवार को समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में सोमवार को जनपद पंचायत पथरिया सभाकक्ष में शिविर आयोजित हुआ जिसमें कलेक्टर मुंगेली राहुल देव, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुंगेली दशरथ सिंह राजपूत के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। कलेक्टर राहुल देव द्वारा शिविर में उपस्थित विभागीय अधिकारियों से शासन द्वारा चलाई जाने वाली फ्लैगशीप योजनाएं- मोबाईल मेडिकल युनिट, धनंवतरी योजना, गोधन न्याय योजना, मॉडल गौठान, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत कार्ड, हाट बाजार योजना, रीपा, आय जाति, निवास प्रमाण पत्र, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल, कृष्ण कुंज योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना सहित संचालित विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई।


 जनपद पंचायत पथरिया स्थित गोल भवन में आयोजित समाधान शिविर में 34 आवेदन पत्र प्राप्त हुये है जिसमें से 19 आवेदन पत्रों का निराकरण मौके पर ही किया गया, शेष आवेदनों के निराकरण के लिये संबंधित विभाग के अधिकारियों को 07 दिवस के भीतर गुणवत्तापूर्वक करण करते हुए कृतकार्यवाही से आवेदक को सूचित करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया। शिविर में उपस्थित जन समुदाय द्वारा प्रस्तुत आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए आवेदकों से आवेदनों के निराकरण के संबंध में चर्चा की गई व विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही बाबत् आवश्यक निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समाधान शिविर में सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति अनिवार्य है लापरवाही करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी वही ग्रामीणों की मांग और शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करने को कहा गया उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर ग्रामीण क्षेत्रो में  शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली।इस अवसर पर  भरोसा राम ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पथरिया, श्री जे.आर.भगत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचातत पथरिया, श्रीमति जयंती देवांगन तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार एवं ब्लाक स्तरीय सभी विभाग प्रमुख शिविर में उपस्थित रहे।

 अनुपस्थित रहे अधिकारीयो को नोटिस - ब्लाक स्तरीय समाधान शिविर को गंभीरता से नही लेने वाले अनुपस्थिति अधिकारियों पर कार्यवाही करने का निर्देश कलेक्टर मुंगेली द्वारा दिया गया। इन अधिकारियों में विभाग प्रमुख  उमेश नायक एसडीओ पीडब्ल्यूडी ,मिथलेश साहू सहकारिता  सीईओ, बिसेन चन्द्रवंशी आबकारी इंस्पेक्टर को कारण बातओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

श्रवणबाधित हितग्रहियों को मिला यंत्र- शिविर में श्रवनबाधित लाभार्थी आर्यन राजपूत ग्राम चंदली , और अनिल कुमार ग्राम चंदली को श्रवण यंत्र निशुल्क प्रदान किया गया ।