दोपहर तीन बजे तक बिलासपुर और मुंगेली जिले की वोटिंग पर्सेंट देखिए सबसे ज्यादा मस्तूरी में 53%तो बिलासपुर में 42% देखिए अपडेट
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में 70 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी है। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वही वोट पर्सेंट की बात करें तो 3:00 बजे तक बिलासपुर जिले के कोटा में सबसे ज्यादा वोटिंग, वोटिंग जारी है।
बिलासपुर 42.64%
बिल्हा 47.88,
बेलतरा 40.69%
कोटा 53.18%
मस्तूरी 47.71%
तखतपुर 49.15%
मुंगेली जिले से मुंगेली विधानसभा में 51.74%
लोरमी विधानसभा में 54.07% वोटिंग,बिल्हा विधानसभा के 118, पोलिंग बूथ पर 52% वोटिंग 3 बजे तक हुई है।
ब्यूरो रिपोर्ट