जिले में बैगा जनजाति की महिला और पुरूष मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा*

जिले में बैगा जनजाति की महिला और पुरूष मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा*

 बिलासपुर । विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति के लोगों ने लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में मतदान कर अपनी भागीदारी निभाई है। लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को मतदान करना अनिवार्य है । जिले के कोटा ब्लॉक में 32 गांवों में लगभग 5 हजार विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आदिवासी निवास करते हैं। इस महापर्व में उन्होंने भी आज भागीदारी निभाई है।इस बार वे बढ़-चढ़कर मतदान की प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने न केवल मतदान किया बल्कि खुशी-खुशी सेल्फी भी ली है। आज कोटा ब्लॉक के ग्राम करका, कुरदर, डिंडोल आदि गांवों के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आदिवासी मतदान कर जागरूकता का परिचय भी दे रहे हैं। सारे काम छोड़कर गांव डिडोल के शिव सिंह, कार्तिक राम, सियाराम, श्रीमती बुधवरिया पार्वती बाई ने मतदान करते हुए विकास का रास्ता चुना है।