*श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन कार्यालय परिसर में किया गया वृक्षारोपण*

*श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन कार्यालय परिसर में किया गया वृक्षारोपण*


बिलासपुर।श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन का एक ही संकल्प है एक पेड़ एक जिंदगी के साथ आगे बढ़ना ओर पौधरोपण की शुरुआत तो हो गयी है इसी कड़ी में फाउंडेशन ऑफिस के निचे फाउंडर पुष्पा शुक्ला जी के द्वारा शुरुआत हो की गयी।इसी के तहत बरगद पेड़ लगाया गया इसके अनेको फायदे है इनकी पूजा भी की जाती है हिन्दू धर्म मे ओर हम सब को यैसा करना चाहिए ताकि गर्मी को कुछ हद तक कम किया जा सके आप देखिएगा जहाँ पेड़ लगे है वहाँ मौसम ठंडा रहता है मन अच्छा लगता है पानी गिरता है ओर फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला जी के अपील की है सब अपने घर के सामने एक पेड़ जरूर लगाएं यैसा करने से लाखों पेड लग जायेंगे सुरुआत अपने घर से करे यदि खुली जगह है तो बहुत अच्छी बात है नही है तो बड़े सीमेंट के गमले में लगा के जरूर इस अभियान का हिस्सा बने हर घर पेड़ लगाने की अपील की।गई है आज के अवसर को सफल बनाने में पुष्पा शुक्ला गौरव शुक्ला राधव साहू कनिष्क शुक्ला सूरज साहू मौजूद थे।