*शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालया में इन पदों पर निकली भर्ती, 8वीं एवं दसवीं पास कर सकते है आवेदन-देखिए mornews*

*शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालया में इन पदों पर निकली भर्ती, 8वीं एवं दसवीं पास कर सकते है आवेदन-देखिए mornews*

बिलासपुर। शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, बिलासपुर के चतुर्थ श्रेणी (लेब अटेन्डेन्ट, भृत्य, चौकीदार, स्वच्छक, माली, गार्डन सर्वेन्ट एवं आया) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 19/06/2023 दिन सोमवार को कार्यालयीन समय 05:30 बजे तक अथवा उसके पूर्व आवश्यक रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए।

पदों के नाम-

लेब अटेण्डेन्ट
भृत्य
चौकीदार (केवल पुरूष)
गार्डन सर्वेन्ट
स्वच्छक
माली
आया (केवल महिला)
पदों की संख्या – कुल 24 पद

विभाग का नाम – कार्यालय प्राचार्य, शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, बिलासपुर, छत्तीसगढ़
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 25-05-2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 19-06-2023  रखी गई है।

शैक्षिक योग्यता –  लेब अटेण्डेन्ट हेतु माध्यमिक शिक्षा मण्डल अथवा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से हाई स्कूल परीक्षा (दसवीं) उत्तीर्ण। सरल क्रमांक 02 से 07 में अंकित पदों हेतु पूर्व माध्यमिक प्रमाण पत्र परीक्षा आठवीं) अथवा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से आठवीं परीक्षा उत्तीर्ण।
आयु सीमा –
आयु, दिनांक 01 जनवरी 2023 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होगी। छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी पत्र क्रमांक एफ-3-2/2015/1-3, दिनांक 30.01.2019 के अनुसार सीधी भर्ती के पदों पर कैलेण्डर वर्ष 2023 की समाप्ति तक छ.ग. के मूल / स्थानीय निवासियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में दी गई 05 वर्ष की छूट की अवधि को दिनांक 01/01/2019 से 31/12/2023 अर्थात् 05 वर्ष तक बढ़ाया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट