बीजेपी प्रदेश मिडिया प्रभारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला

बीजेपी प्रदेश मिडिया प्रभारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला

बिलासपुर।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी,व उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने स्थानीय बीजेपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़  सरकार पर जमकर हमला बोला।छत्तीसगढ़ मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ नाथ ने कहा  राजधानी रायपुर में देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कांग्रेस सरकार के विरुद्ध आरोप पत्र जारी किए गए है। राज्य सरकार पर आरोप की पुष्टि करते हुए उन्होंने मीडिया को बताया कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के भ्रष्टाचार ,वादाखिलाफी और शराबबंदी के मुद्दे को लेकर जनता के पास जायेगी हमारे आरोपों की पुष्टि सरकार के उपमुख्यमंत्री ने स्वयं किया है। उन्होंने आरोप लगाए कि सरकार ने 36 में से सिर्फ 12 वायदों को पूरा किया है। शेष वायदों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है भूपेश सरकार ने शराब बंदी तो की नहीं उल्टा हाथ में गंगा जल की झूठी कसमें खा कर लोगो के धार्मिक भावनाओं का अनादर किया है। भ्रष्टाचार पर राज्य सरकार ने सारे रिकार्ड तोड दिए कोयला घोटाला,रेत घोटाला,शराब घोटाला गोबर घोटाला जैसे दर्जनों आर्थिक अपराध किए हैं। महादेव ऐप मामले में तो सर्वप्रथम राज्य सरकार ने ही प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रक्रिया कर रहीं थी ऐसे में ईडी को लेकर इनको। क्या परेशानी हो रही है भूपेश बघेल  हर बात पर केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखा करतें हैं मेरा सवाल है राजस्थान में आदिवासी महिलाओं के साथ जो अमानवीय  अपराध हुआ इसके लिए कब सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी चिट्ठी को चिट्ठी लिखेंगे। यह छत्तीसगढ़ का दुर्भाग्य है कि इस राज्य को मुख्यमंत्री नही कोई चीफ सेक्रेटरी नही बल्कि एक एसडीएम स्तर के अधिकारी चला रहे हैं। आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश मीडिया संयोजक रसिक परमार ,बेलतरा विधायक रजनीश कुमार सिंह भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, सोशल मीडिया के प्रदेश प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट