रायपुर में *वर्ल्ड अर्थराईटिस डे* का सफल आयोजन:जागरूक हुवे लोग

रायपुर में *वर्ल्ड अर्थराईटिस डे* का सफल आयोजन:जागरूक हुवे लोग

रायपुर (मोर न्यूज) पर्यावरण एवं जीवन शैली के बदलाव के कारण अर्थराइटिस को बढ़ावा फलस्वरुप हर वर्ष 12 अक्टूबर को दुनिया भर में वर्ल्ड अर्थराइटिस डे अर्थात "विश्व गठिया दिवस" के रूप में मनाया जाता है इस बीमारी की रोकथाम व निदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज प्रातः है राजधानी रायपुर के प्रमुख स्थल - 'मरीन ड्राइव" में एक वाकथान का आयोजन किया गया जिसमें शहर के उपस्थित जनसमूह को रायपुर के प्रख्यात चिकित्सक - विशेषज्ञ डॉक्टर नमन जैन द्वारा वर्तमान परिवेश में सेहत संबंधी इस बीमारी के निदान हेतु जागरूकता लाने के नुस्खे बताकर जागरूक किया तथा वर्तमान समय में अपनी जीवन शैली कैसी रहे इस बाबत अपने विचार रखें । आगंतुक लाभार्थियों ने इसे भली-भांति समझ कर सेहत के प्रति सजग रहने की प्रेरणा प्राप्त की और इस जागरूकता शिविर "वॉकथन' के आयोजन के लिए डॉक्टर नमन जैन का आभार व्यक्त किया । ब्यूरो रिपोर्ट