बीजेपी का सोशल मीडिया वॉलिंटियर इनफ्लुएंसर मीट 14 को
बिलासपुर। भाजपा का सोशल मीडिया वालंटियार इनफ्लुएंसर मीट 14 को विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी में तरह तरह के कार्यक्रमों का दौर शुरू हो गया है इसी तारतम्य में बिलासपुर जिले में संभाग स्तरीय सोशल मीडिया वालंटियार इनफ्लुएंसर मीट का आयोजन किया जा रहा है भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रचार प्रसार की दृष्टी से राष्ट्रीय स्तर से लेकर मण्डल स्तर पर सोशल मीडिया में वालिंटियरों को नियुक्ति की गई है जो समय समय पर पार्टी की विचारधारा एवम एजेंडे को वायरल कर पक्ष में वातावरण बनाने का काम करते हैं 14 अक्तूबर दिन शनिवार की सुबह 10.30 बजे होटल ग्रैंड लोटस रायपुर रोड तिफरा में बिलासपुर संभाग स्तरीय सोशल मीडिया वालंटियार इनफ्लुएंसर मीट कार्यक्रम रखा गया है जिसमे एक हजार से भी अधिक कार्यक्रताओं के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है जिसमे सोशल मीडिया के युवा कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देने जयंत पांडा जी भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,धवल पटेल जी गुजरात से सोशल मीडिया शंखनाद कार्यक्रम प्रभारी ,प्रशांत सिंह ठाकुर प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी सहित संभाग के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे उक्त जानकारी भाजपा सोशल मीडिया राकेश चंद्राकर ने दी।