Breaking News: कलेक्टर के कर्मचारी ने किया सुसाइड, कलेक्ट्रेट में पदस्थ तीन बड़े अधिकारियों ठहराया जिम्मेदार, जानिए पूरा मामला

Breaking News: कलेक्टर के कर्मचारी ने किया सुसाइड, कलेक्ट्रेट में पदस्थ तीन बड़े अधिकारियों ठहराया जिम्मेदार, जानिए पूरा मामला

रायपुर। रायपुर कलेक्ट्रेट में पदस्थ कर्मचारी ने किया सुसाइड,मृतक कर्मचारी ने अपने आत्महत्या के लिए कलेक्ट्रेट के  तीन बड़े अफसरों का नाम लिखकर ठहराया जिम्मेदार। जानकारी के अनुसार प्रदीप उपाध्याय रायपुर कलेक्ट्रेट में राजस्व विभाग में डिविजन शाखा में क्लर्क के पद पर पदस्थ थे। प्रदीप उपाध्याय ने अपने घर पर अपने ही विभाग के अधिकारियों से तंग आकर सुसाइड कर लिया जिसका सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया है। इस सुसाइड नोट में उपाध्याय ने अपने ही विभाग के तीन बड़े अफसरों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
प्रदीप उपाध्याय नेअपने सुसाइड नोट में लिखा-

मैं प्रदीप उपाध्याय पूरे होशो हवास में यह आत्महत्या पत्र लिख रहा हूं, मुझे पूरी उम्मीद है कि जिन अधिकारियों का नाम है उन्हें भाजपा सरकार या तो कांग्रेस पार्टी जरूर सजा दिलाएगा। मैं पूरी ईमानदारी कर्तव्य निष्ठा से अपना काम कर रहा था। मैं अपने कार्यालय में बहुत अच्छे से कार्य कर रहा था लेकिन मुझे परेशान करने के लिए देवेंद्र पटेल तत्कालीन एसडीओ रायपुर कलेक्ट्रेट में  एडीएम है। गजेंद्र ठाकुर जो अपर कलेक्टर है के साथ मिलकर मुझे नजीर शाखा में अतिरिक्त कार्य सौंप दिया। तत्कालीन एडीएम गजेंद्र ठाकुर तत्कालीन एडीएम वीरेन बहादुर और एसडीओ देवेंद्र पटेल ने किसी नेता से मेरी फर्जी शिकायत करवाकर मेरा ट्रांसफर खरोरा कर दिया और हर अधिकारी से मेरी बुराई की। इस वजह से कलेक्टर के सामने मेरी छवि खराब हो गई। इस मामले में मैंने कलेक्टर गौरव सिंह से व्यक्तिगत मिलकर तीन बार उनको उनके चेंबर में जाकर आवेदन दिया लेकिन एडीएम से बात करने के बाद मेरे को बदनाम करने वाले बोलकर किसी भी आवेदन पर कार्रवाई नहीं की गई।
मुझे देवेंद्र पटेल एडीएम गजेंद्र ठाकुर अपर कलेक्टर द्वारा सभी अधिकारियों के समक्ष बेज्जती कर कहा ब्राह्मण को यहां से भगाओ। यह तीनों अधिकारी मेरे आत्महत्या करने के लिए दोषी है इन्हे सख्त सजा दी जाए। 

ब्यूरो रिपोर्ट