*ग्राम पंचायत छतौना से राधिका कौशिक ने की ऐतिहासिक जीत दर्ज*

*ग्राम पंचायत छतौना से राधिका कौशिक ने की ऐतिहासिक जीत दर्ज*

बिलासपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत छतौना से राधिका कौशिक ने एक हजार से ज्यादा वोटो से की ऐतिहास जीत दर्ज।

मालूम हो कि जिले में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में तखतपुर विधानसभा के ग्राम छतौना पंचायत सरपंच पद के लिए पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जहां सरपंच के लिए श्रीमती राधिका कौशिक ने जीत दर्ज की है।

श्रीमती कौशिक भाजपा नेता राकेश कौशिक की धर्मपत्नी है। आपको बता दें शहर से लगे इस पंचायत चुनाव पर सभी की निगाहें थी। श्रीमती कौशिक ने कहा लोगों को मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ राज्य सरकारक की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना होगा पहली प्राथमिकता। बिना किसी भेदभाव के जनहित में कार्य करेंगे।