क्षेत्र में 2023 मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

क्षेत्र में 2023 मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया
क्षेत्र में 2023 मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

पथरिया -
मुख्य निर्वाचन अधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2023 हेतु विकासखंड पथरिया में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।जिसमें मास्टर ट्रेनर विवेक शर्मा ,दिलेश्वर सिंह ठाकुर सहायक लक्ष्मी नारायण कोशले, कोमल गायकवाड़ के द्वारा बिल्हा विधानसभा के प्रत्येक मतदान केंद्र में जाकर ईवीएम मशीन का  प्रदर्शन किया जा रहा है। मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन से किस प्रकार से मतदान किया जाता है लोगों को मशीन के बारे में जागरूक किया जा रहा है। वही मतदान के महत्व को भी मतदाताओं को समझाया जा रहा है। अनुविभागीय अधिकारी बी. आर.ठाकुर के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव के तहत सभी बीएलओ और अभिहित अधिकारियों को 2 अगस्त से 31 अगस्त तक अपने मतदान केंद्र रहकर  सभी पात्र मतदाता का नाम जोड़ा जाएगा ।प्रथम चरण में 12 और 13 अगस्त तथा द्वितीय चरण 19 और 20 अगस्त को सभी मतदान केंद्र में विशेष शिविर का आयोजन जाएगा जिसके तहत सभी बीएलओ घर घर जाकर सभी पात्र महिला,पुरूष  जिनकी उम्र  1 अक्टूबर 2023 के अनुसार जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुका है उनका नाम मतदाता सूची में फॉर्म 6 भरकर जोड़ा जाएगा ।फॉर्म 7 में  जिनकी मृत्यु हो गया है उनका नाम मतदाता सूची से नाम हटाया जाएगा ।वही फॉर्म 8 जैसे नाम, फ़ोटो या सरनेम परिवर्तन के लिये फॉर्म भरा जाना है।