प्लेसमेंट कैंप में 21युवाओं को मिली नौकरी
बिलासपुर ।कोनी स्थित जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केन्द्र में आज प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के बाद 21 युवाओं का अंतिम रूप से नौकरी के लिए चयन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि निजी कम्पनियों द्वारा 153 विभिन्न पदों की रिक्तियों पर भर्ती के लिए अनुरोध किया गया था।
आज के कैम्प में 97 बेरोजगार युवा इन पदों पर साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए। इनमें से 21 लोगों का अंतिम रूप से और 63 लोगों का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया। अंतिम रूप से चयनित युवाओं में एसबीआई लाईफ में सेल्स आफिसर एवं विकास प्रबंधक के एक-एक, इन्श्यूरेंस एडवाईजर के 4 पद शामिल हैं। इसी प्रकार सुख किसान बायो प्लाण्टेक प्रा. लिमिटेड बिलासपुर में फिल्ड ऑफिसर के 3 पद, प्रभा रवि प्रा.लिमिटेड में सेल्समेन के 1, ऑपरेटर के 4, जगेश एग्रो इण्डस्ट्रिज में प्रेरणा सहायक के 7 पदों पर अंतिम रूप से चयन किया गया है। बचे हुए पदों पर भर्ती के लिए दूसरा साक्षात्कार पन्द्रह दिन बाद आयोजित किया जायेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट