गांजा तस्कर के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई,27किलो गांजा के साथ दो महिला और दो पुरुष गिरफ़्तार

गांजा तस्कर के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई,27किलो गांजा के साथ दो महिला और दो पुरुष गिरफ़्तार

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा बिलासपुर जिले मे ‘‘निजात अभियान‘‘ अभियान के तहत् अवैध मादक पदार्थाें/नशीली दवाईओं को पकडने के आदेश जारी किया गया। जिसके तहत अवैध मादक पदार्थों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

 मस्तुरी पुलिस को मुखबीर से  सूचना मिली थी की एक सफेद रंग की ट्राइबर कार क्रमांक एमपी 20 जेड बी 2074 में दो पुरुष एवं दो महिला सवार होकर भारी मात्रा मे नशीला पदार्थ (गांजा) कार में भर कर रायगढ़ से बिलासपुर की ओर एन एच 49 से जा रहे है। सूचना पर 
मस्तूरी पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी ने एन एच 49 मोहतरा चौक से 300 मीटर आगे ग्राम पाराघाट जाने के मार्ग में एक सफेद रंग के  ट्राइबर कार गाड़ी न.एमपी 20 जेड बी 2074 में दो पुरुष एवं दो महिला गाड़ी में सवार मिले जिनको रुकवाकर पुछताछ की गई।वाहन चालक ने अपना नाम अरविन्द साहू पिता बालाराम साहू, उम्र 28 वर्ष निवासी चमनी बरेला थाना बरेला जिला जबलपुर (मप्र) बताया गाड़ी में सवार अन्य लोगो से पुछताछ में राहुल झारिया पिता पहलाद झारिया उम्र 24 वर्ष निवासी उमरिया थाना रोपरा जिला जबलपुर। कमला बाई पति  बसुरी गोड उम्र 50 वर्ष निवासी शासन थाना पाटन जिला जबलपुर। रश्मि पाल पति राजेश पाल उम्र 40 वर्ष निवासी साशन थाना पाटन  जिला जबलपुर (म.प्र) के रहने वाले बताया। कार की डिक्की की तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर से सेलोटेप से पैक किया हुआ बड़ा पैकेट और 15 छोटा पैकेट मिला जिसे चेक करने पर सभी पैकेट से गांजा मिला। 27किलो गांजा की कीमत 2लाख 
70हजार रूपए बताई जा रही है।
घटना में प्रयुक्त ट्राइबर कार एवं गांजा जब्त कर सभी आरोपियों  को 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड मे न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रविन्द्र अनन्त,उप निरीक्षक रामनरेश यादव,सहायक उप निरीक्षक हेमंत पाटले,राजेश सिंह आरक्षक सुखदेव मांडरे,रा स्नेही साहु,शशिकरण कुर्रे महिला आरक्षक चंदा यादव,मीना राठौर का विशेष योगदान रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट