ब्रेकिंग न्यूज़:कल होगा मंत्रीमंडल का विस्तार,इन 9 विधायको को बनाया जाएगा कैबिनेट मंत्री,कल लेंगे शपथ
रायपुर। दिल्ली में केन्द्रीय नेतृत्व से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्पष्ट किया कि 9 मंत्री कल लेंगे मंत्रिमंडल में शपथ, मतलब कि विष्णु देव साय कैबिनेट का विस्तार कल हो जाएगा।राज भवन में इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ये 9 विधायक लेंगे 22 तारीख दिन शुक्रवार को मंत्री पद की शपथ।
बृजमोहन अग्रवाल,रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल 8वी बार के विधायक हैं,अविभाजित मध्यप्रदेश में सुंदरलाल पटवा सरकार में मंत्री रहे हैं।रमन सरकार के तीनों कार्यकाल में पावरफुल मंत्री रहे हैं।
रामविचार नेताम,रामानुजगंज से विधायक रामविचार नेताम 6वी बार के विधायक हैं। रमन सिंह सरकार में गृह मंत्री सहित कई विभाग में मंत्री रहे हैं,राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं।
ओपी चौधरी रायगढ़ से विधायक ओपी चौधरी पहली बार के विधायक बने हैं, कलेक्टरी छोड़ कर राजनीति में आए 2018 में खरसिया से पहला चुनाव लड़े,लेकीन कांग्रेस के लहर में उमेश पटेल से चुनाव हार गए।इस बार रायगढ़ सीट से चुनाव जीते हैं।केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान रायगढ़ में बड़ा रोड शो किया था और बड़ा आदमी बनाने की बात कही थी,इसलिए मंत्री बनना तय था।
टंक राम वर्मा बलौदाबाजार से विधायक टंकराम वर्मा पहली बार विधायक बने हैं।अब मंत्री बनाए जायेंगे।
श्याम बिहारी जायसवाल मनेन्द्रगढ़ से विधायक श्याम बिहारी जायसवाल दूसरी बार के विधायक हैं, मंत्री बनेंगे।
लक्ष्मी राजवाडे भटगांव से विधायक लक्ष्मी राजवाड़े पहली बार की विधायक हैं,जिन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।
दयालदास बघेल नवागढ़ से विधायक दयालदास बघेल चौथी बार विधायक बने हैं। रमन सरकार में सहकारिता मंत्री रहे हैं,अब मंत्री बनेंगे।
लखन देवांगन कोरबा से विधायक लखन देवांगन दूसरी बार के विधायक हैं,लखन देवांगन कोरबा के महापौर भी रह चुके हैं।
केदार कश्यप नारायणपुर से विधायक केदार कश्यप चौथी बार के विधायक हैं,पूर्व कद्दावर आदीवासी नेता पूर्व सांसद बलीराम कश्यप के बेटे है, केदार रमन सरकार में पीएचई मंत्री रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट