*Breaking : प्रदेश के दस नगर निगमों मे प्रसाशक नियुक्त, खत्म हुआ इन निकायों मे मेयर का कार्यकाल, नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश

*Breaking : प्रदेश के दस नगर निगमों मे प्रसाशक नियुक्त,  खत्म हुआ इन निकायों मे मेयर का कार्यकाल, नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश

रायपुर। प्रदेश के सभी 10 नगर पालिक निगम में प्रशासक की नियुक्ति राज्य सरकार ने जारी किए आदेश, इन सभी नगर पालिका निगम में निर्वाचन का कार्यकाल अलग-अलग तारीखों में समाप्त हो रहा है जिसके लिए राज्य सरकार ने प्रशासक की नियुक्ति की है। नगरीय प्रशासन विकास विभाग मंत्रालय से जारी अधिसूचना के अनुसार छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 20 की उप धारा (5 ) सहपठीत धारा 423 शक्तियों मे प्रद्द्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए,राज्य शासन नगर पालिक निगम में निर्वाचन परिषद का कार्यकाल समाप्त होने के फल स्वरुप परिषद की शक्तियों को प्रयोग में लाने तथा उसके कर्तव्यों का संपादन किए जाने कलम (6) में वर्णित अनुसार प्रशासक नियुक्त करता है।